बोकारो, दिसम्बर 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 9 वैशाली मोड मैदान में धर्म जन जागरण समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने की। संचालन बीरेंद्र कुमार ने किया। बैठक में 7 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की तैयारी पर चर्चा की गई। इस श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रवचन कर्ता बृजवासी श्रद्धेय सचिन कौशिक जी महाराज होंगे। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि धर्म जन जागरण समिति विगत 10 वर्षों से बैशाली मोड़ मैदान में कथा का आयोजन करती आ रही है। 7 जनवरी को कलश यात्रा से इसका शुभारंभ होगा। यह कथा 8 दिनों तक चलेगी। आठवें दिन यानी 14 जनवरी को सामूहिक हवन के बाद संपन्न होगा। प्रत्येक दिन कथा का शाम 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक है। इस मौके पर बीरेंद्र कुमार, राम नरेश प्रसाद, अशोक महली, सुजीत कुमा...