बोकारो, सितम्बर 28 -- नगर के सेक्टर 9 बी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में इस बार कोलकाता का बिड़ला मंदिर का प्रारूप लिए हुए आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। बोकारो में पहली बार चटाई से निर्मित दुर्गापूजा पंडाल अन्य सभी पूजा पंडाल से अलग होगा। चटाई से बनाया जा रहा यह पूजा पंडाल 60 फीट उंचा व 80 फीट चौडा़ होने के कारण अपने आप में आकर्षक होगा। इस पूजा पंडाल को पचौड़ा की महिलाओं के माध्यम से इसे नया रूप दिया जा रहा है। इस संबंध में पूजा समिति के अध्यक्ष रवि शंकर ने बताया कि पूजा पंडाल बनाने के नाम पर बोकारो की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देने के उद्येश्य से ही यह प्रयास किया गया है। इस आकर्षक पूजा पंडाल के अंदर बांग्ला आर्ट के माध्यम से मां दुर्गा की 11 फीट उंची आकर्षक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। लगभग 81 हजार रूपए की लागत से बन रहा मां दुर...