बोकारो, मई 23 -- बुधवार को देर रात करीब 12 बजे सेक्टर 9 के गोल्डेन बेकरी में आग लग गई। जिसके बाद पूरा बेकरी धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग के दो दमकल घटना स्थल पर पहुंचे। जहां भीषण आग पर काबू करने के लिए मुश्तेदी से लगे रहे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बेकरी संचालक मो असलम के अनुसार फैक्ट्री में रखी सारी सामग्री जलकर राख हो गई। जिससे बेकरी में भारी नुकसान हुआ। दुकान संचालक ने बेकरी में 20 लाख का नुकसान बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...