फरीदाबाद, अक्टूबर 22 -- फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद में हरियाली को बढ़ावा देने और बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर एफएमडीए की ओर से सेक्टर-88 की ग्रीन बेल्ट के साथ छोटी दीवार और जाली लगाई जाएगी। अगले माह से योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना पर करीब डेढ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सेक्टर-88 की ग्रीन बेल्ट की हालत काफी खराब है। जगह-जगह मिट्टी कट चुकी है और कई हिस्सों में घास व पौधे सूख गए हैं। कुछ लोगों ने किनारों पर कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है, जिससे बदबू और गंदगी फैली रहती है। खुले हिस्सों से आवारा पशु भी अंदर आ जाते हैं, जो पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि सफाई न होने से जहां ग्रीन बेल्ट नष्ट हो रही है। वहीं क्षेत्र की सुंदर खराब हो रही है। इसे लेकर एफएमडीए ने ग्रीन बल्ट को संवारने की तैयारी की है। ग्रीन बे...