गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मानेसर नगर निगम को आखिरकार अपना स्थायी कार्यालय मिलने जा रहा है। सेक्टर-8 में निगम का अत्याधुनिक नया कार्यालय भवन बनाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक और आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) ने निगम को तीन एकड़ जमीन देने पर सहमति जता दी है। पांच साल से किराए के अलग-अलग भवनों से चल रहे मानेसर निगम के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। एचएसआईआईडीसी द्वारा मानेसर के सेक्टर-8 में तीन एकड़ जमीन चिन्हित किए जाने के बाद, नगर निगम मानेसर ने औपचारिक रूप से एचएसआईआईडीसी को जमीन हस्तांतरण के लिए पत्र लिखा है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने भी एचएसआईआईडीसी को इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। नगर निगम मानेसर, जिसका गठन पांच साल पहले हुआ था, तब से किराए के छोटे-छोटे भवनों ...