नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा। सेक्टर-8 स्थित नर्सरी में छह और सात दिसंबर को गुलदाउदी की प्रदर्शनी लगेगी। नोएडा प्राधिकरण और फ्लोरिकल्चर सोसाइटी की ओर से इसका आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शन में प्रवेश निशुल्क होगा। इस प्रदर्शनी में दिल्ली, नोएडा और आसपास के औद्योगिक और शिक्षण संस्थानों भाग लेंगे। इसके अलावा आवासीय कॉलोनियों के भी प्रतिभागी भी पुष्प पेश करेंगे।। इस बार उत्सव को और भी आकर्षित बनाने के लिए फॉलिएज, कोलियस, फर्न और गुलाब को भी शामिल किया गया। प्रदर्शनी देखने आए लोग खाद, पौध, गमले, गार्डनिंग के टूल्स इत्यादि भी खरीद सकेंगे। इसके लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। यहां पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...