बोकारो, अगस्त 25 -- बोकारो प्रतिनिधि। बोकारो सेक्टर 8 कालीबाड़ी समिति में रविवार को बंगाली समुदाय की बैठक समिति के अध्यक्ष देबू पाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें समिति मजबूती सहित आगे की प्रस्तावित योजनाओं पर समीक्षा हुई। इस दौरान वार्षिक ऑडिट सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रिपोर्ट को समिति सदस्यों ने एकमत से स्वीकृति प्रदान किया। साथ ही कालीबाड़ी की विकास को लेकर सदस्यों ने राय सहित कई सुझाव दिया। दुर्गा, लक्ष्मी और काली पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। पूजा के दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने का प्रस्ताव लिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष देबू पाल, पीके दास, डॉ अनिंदो मंडल, डॉ गौतम सहा, विवेकानंद मुखर्जी, शरदेंदु घोषाल, गौतम गोराई, अंजन सेन, पीके दास,देवाशीष सहाना, सुशां...