बोकारो, मई 22 -- बुधवार को सेक्टर 8 विस्थापित चौक में जेएमएम के पूर्व नेता दुर्गा सोरेन की पुण्य तिथि मनाई गई। किसान मोर्चा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष मदन मोहन महतो ने दुर्गा सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कहा कि दिवंगत दुर्गा सोरेन की शैली हमेशा झारखंडी व युवाओं को प्रभावित करती थी। उनके विचार शोषण विहीन समाज के स्थापना के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। मौके पर सोहराय सोरेन, बीरबल मरांडी, अंबाई मांझी, संजीव गगरई, बीरू मुंडा, संदीप ददेल, सुधीर रजक, बेला सरेन, विक्रम कुमार सोरेन, शंकर महतो, विमल कुमार सोरेन, नरेश ठाकुर, शिवराज कमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...