गुड़गांव, अगस्त 8 -- गुरुग्राम। सेक्टर-78 और सेक्टर-80 को विभाजित कर रही करीब दो किमी लंबी मुख्य सड़क के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जाएगी। इस सिलसिले में एक सलाहकार कंपनी को जिम्मेदारी सौंप दी है। अगले दो महीने के अंदर यह कंपनी डीपीआर तैयार कर लेगी। इसके पश्चात मुख्यमंत्री से मंजूरी लेकर टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। जीएमडीए ने अपने स्तर पर इस मुख्य सड़क के निर्माण के लिए करीब 42 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की है। जीएमडीए की योजना के तहत इस मुख्य सड़क को दोनों तरफ से तीन-तीन लेन का तैयार किया जाएगा। दो-दो लेन की सर्विस रोड के साथ-साथ फुटपाथ और बरसाती नाला तैयार किया जाएगा। सड़क निर्माण के बाद बची जमीन पर हरित क्षेत्र विकसित किया जाएगा। जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि डीपीआर तैयार करने के लिए एक सलाहकार कंपनी क...