नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-76 में दो ठगों ने पैदल जा रही घरेलू सहायिका को रास्ता पूछने के बहाने रोका और उसको बेहोश कर गहने लेकर भाग गए। पीड़िता ने सेक्टर-113 थाने में दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सेक्टर-49 बरौला गांव में रहने वाली प्रीति घरेलू सहायिका है। वह सेक्टर-76 स्थित सिलिकॉन सिटी सोसाइटी में काम करने गईं थीं। वहां से घर लौटते समय प्रिंसली स्टेट सोसाइटी के पास एक युवक मिला। युवक ने प्रीति को रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया। जैसे ही प्रीति रास्ता बताने लगी। इसी दौरान दूसरा युवक आया प्रीति के चेहरे पर कुछ छिड़का। इससे प्रीति को बेहोशी सी छाने लगी। फिर क्या था दोनों आरोपी जो कहते, प्रीति वैसे ही करती। दोनों ने प्रीति के कान से सोने के दो टॉप्स, गले से सोने की चेन, लोकेट उतरवा दिए। उन्होंने गहनों को रुमाल मे...