गुड़गांव, जुलाई 18 -- गुरुग्राम। सेक्टर-75-75ए की मुख्य सड़क से सर्दर्न पेरिफरेयल रोड (एसपीआर) की तरफ 200 मीटर लंबी स्लिप रोड के निर्माण से हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा। उन्हें द्वारका एक्सप्रेस वे की तरफ जाने में यातायात जाम में फंसना नहीं पड़ेगा। ये स्लिप रोड अगले सप्ताह तक बनकर तैयार हो जाएगी। खेड़की दौला टोल बचाने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में वाहन सेक्टर-76-77 और सेक्टर-75-75ए की मुख्य सड़क से एसपीआर होते हुए द्वारका एक्सप्रेस वे या दिल्ली-जयपुर हाइवे की तरफ जाते हैं। मुख्य सड़क से एसपीआर को जोड़ने के लिए एक स्लिप रोड है, जो करीब 30 मीटर लंबी थी। इस वजह से सेक्टर-75-75ए की मुख्य सड़क पर द्वारका एक्सप्रेस वे की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को भी यातायात जाम में फंसना पड़ता था। पिछले दिनों एसपीआर पर यह स्लिप रोड, नीचे से निकल रही...