नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा। प्रमुख संवाददाता नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को सेक्टर-72 सफार्बाद में चल रही क्लाउड किचन का निरीक्षण किया। यहां कमियां मिलने पर किचन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि क्लाउड किचन में सफाई के नियमों का पालन न करना, सिंगल यूज प्लास्टिक और कोयले का इस्तेमाल होता मिला। इस पर प्राधिकरण की तरफ से पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह किचन चावला प्रो फूड एंड बेवरेज की है। जांच में सामने आया कि इस किचन में गीले और सूखे कूड़े की छटनी नहीं की जा रही थी। बड़े पैमाने पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा था। खाना बनाने और भंडारण में साफ-सफाई नहीं रखी जा रही थी। खाना बनाने में कोयले का उपयोग हो रहा था। किचन में मच्छर, मक्खिया...