गुड़गांव, अप्रैल 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सेक्टर-71-72 को विभाजित कर रही करीब दो किलोमीटर लंबी मुख्य सड़क में से 700 मीटर सड़क के निर्माण का टेंडर सोनीपत की एसके ट्रेडिंग कंपनी को आवंटित कर दिया है। टेंडर आवंटन के एक सप्ताह के अंदर इस कंपनी ने मौके पर निर्माण शुरू कर दिया है। जीएमडीए अधिकारियों ने इस कंपनी को आदेश जारी किए हैं कि निर्धारित समयसीमा से पहले इस काम को पूरा किया जाए। इस सड़क के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। सेक्टर-71 और 72 को विभाजित कर रही सड़क सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) से शुरू होती है। इस सड़क को सेक्टर-72-72ए के माध्यम से हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक जा रही सड़क से जुड़ना है। अभी सेक्टर-72-72ए को विभाजित कर रही सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। इ...