नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-71 कैलाश अस्पताल के सामने डिवाइडर पर बिजली के मोनोपोल टावर लगाने समेत अन्य काम होने हैं। इसको देखते हुए शनिवार रात साढ़े 11 बजे से रविवार सुबह पांच बजे तक वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा अस्पताल के सामने डिवाइडर पर बिजली से संबंधित काम होने हैं। इस दौरान आम लोगों की सहूलियत व सुरक्षित तरीके से काम कराने को देखते हुए वाहनों के रास्तों में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से सीधे सेक्टर-67 डीएस तिराहे और सेक्टर-71 की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि एमपी टू एलिवेटेड रोड से उतरकर सेक्टर-60 अंडरपास के ऊपर से होते हुए सीधे सेक्टर-67 की ओर वाहन नहीं...