नोएडा, सितम्बर 20 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर 71 अंडरपास में सीलिंग लाइटें लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। शनिवार रात ट्रैफिक रोककर काम किया गया। इसी तरह आज रात भी अंडरपास में वाहनों के लिए प्रवेश बंद रखा जाएगा। रात 11 से सुबह 6 बजे तक अंडरपास में वाहन नहीं चल सकेंगे। इस दौरान वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास में करीब एक करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से सीलिंग लाइटें लगाई जा रही हैं। इन लाइटों को लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अभी तक अंडरपास के एक तरफ लाइटें लगाने का काम किया जा रहा था। अब बीचों-बीच काम करने के लिए रात में वाहनों का प्रवेश बंद करने का निर्णय लिया गया था। इसी क्रम में शनिवार रात को ट्रैफिक बंद कर अंडरपास में काम किया गया। यातयात पुलिस के अधिकारियों न...