फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर सात व उसके आसपास रहने वाले लोगों को जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सेक्टर सात में सिविल डिस्पेंसरी की नई बिल्डिंग बनाने का टेंडर जारी किया है। आने वाले समय में सिविल डिस्पेंसरी में ऑपरेशन भी किए जाएंगे। डिस्पेंसरी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यालय भी बनाए जाएंगे। इसके निर्माण में 27 करोड़ 15 लाख 58 हजार 610 रुपये खर्च किए जाएंगे। बीके अस्पताल परिसर में एमसीएच (मैटरनल चाइल्ड हेल्थ) यूनिट बनने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के कार्यालय के लिए पर्याप्त जगह नहीं बचेगी। स्वास्थ्य विभाग ने सेक्टर सात स्थित सिविल डिस्पेंसरी को नए सिरे से बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था। सरकार ने उसे मंजूरी दे दी है। बता दें ...