फरीदाबाद, अप्रैल 28 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-63 स्थित एक मंदिर के पास शनिवार रात करीब 12 बजे हत्या करने की फिराक में घात लगाए बैठे तीन बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल कर दिया। तीनों के पैर में गोली लगी है। उन्हें बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे अपराध शाखा सेंट्रल की टीम मलेरना के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस पर गश्त कर रही थी। इस दौरान किसी ने सूचना दी कि तीन बदमाश सेक्टर-63 स्थित एक मंदिर के पास पवन जाट नामक एक व्यक्ति की हत्या करने के फिराक में हैं। तीनों मंदिर के पीछे झाड़ियों की ओट में छिपे हैं। उनके पास हथियार हैं। सूचना मिलते ही अपराध शाखा की टीम में शामिल एएसआई रोशन लाल, हवलदार अजमेर सिंह, सिपाही सुमित, आशु, वाहन चालक ईएचसी जगदीश के स...