नोएडा, सितम्बर 5 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-62 में शुरू होने वाली रामलीला के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। इसी के साथ ही रामलीला के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। यहां पर श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति की ओर से आयोजन होगा। लीला मंचन के लिए 150 फुट के स्टेज को तीन हिस्सों में बनाया जाएगा। जिसमें पहला हिस्सा जंगल, दूसरा पहाड़ और तीसरा हिस्सा राम दरबार के रूप में नजर आएगा। भूमि पूजन के साथ ही श्रीराम लीला मंचन एवं श्रीरामलीला महोत्सव 2025 की तैयारियों की शुरुआत हो गई। श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि इस साल 22 सितंबर से रामलीला शुरू हो जाएगी जो 3 अक्तूबर तक आयोजित की जाएगी। मुरादाबाद की प्रसिद्ध मंडली शिवाकला लोक कल्याण समिति के पचास से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। समिति के महा...