नोएडा, अक्टूबर 1 -- ग्रेटर नोएडा। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राजकीय बाल गृह बालिका, सेक्टर-62 नोएडा में कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं का पूजन कर उनके प्रति सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि बेटिया किसी भी दृष्टि से कम नहीं हैं और उन्हें समान अवसर व सम्मान प्रदान किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...