फरीदाबाद, फरवरी 7 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सेक्टर-6 स्थित प्रीमियम पाउडर बनाने वाली कंपनी में शुक्रवार करीब पौने एक बजे अचानक आग लग गई। कंपनी के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाया नहीं जा सका। दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने करीब दो घंटे के दौरान बमुश्किल आग पर काबू पाया। प्रीमियम पाउडर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में कोटिंग पाउडर बनाया जाता है। शुक्रवार को कंपनी में कर्मचारी काम रहे थे तभी अचानक कंपनी के पिछले हिस्से में आग लग गई। आग काफी भयानक थी। आग के चलते काली धुंआ आसमान में फैलने लगा। कंपनी के कर्मचारियों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसी बीच उक्त कंपनी के सामने सिडवाल रेफ्रिजरेशन के अनेकों कर्मचारियों ने आग को काबू करने के लिए कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी। आग बुझाने में काम आने वाले पानी ...