गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के पॉश इलाकों में शामिल सेक्टर-57, पार्ट-1 के निवासी आज अपने घरों के बाहर लगे कूड़े और मलबे के ढेरों के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। टिगरा गांव की तरफ बने सेक्टर के प्रवेश मार्ग पर स्थिति सबसे अधिक गंभीर है। यहां के निवासियों का आरोप है कि नगर निगम को बार-बार शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। स्थानीय आरडब्ल्यूए के प्रधान बीएस मेहला व स्थानीय निवासी अनूप ने बताया कि सेक्टर-57, पार्ट-1 के लगभग 70 घरों में रहने वाले सौ से अधिक परिवार इस गंदगी से बुरी तरह प्रभावित हैं। सेक्टर की गलियों और खाली प्लॉटों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इस कारण लोग घरों में बैठकर भी सांस लेना भी दूभर हो गया है। निवासियों का कहना है कि खाली प्लॉटों में अवैध रू...