गुड़गांव, अप्रैल 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में भले ही सफाई व्यवस्था को लेकर 500 करोड़ रुपये का बजट हो, लेकिन लोगों को कूड़े के ढेरों से परेशान है। सेक्टर-57 और तिगरा गांव के मुख्य प्रवेश पर एक कूड़ाघर बनाया हुआ है। इस कारण गांव के हजारों लोगों के साथ सेक्टर-57 के भी 60 से अधिकर मकानों में रहने वाले परिवार के लोग परेशान है। कूड़ा घर को समाप्त करने के लिए लगातार निगम अधिकारियों को स्थानीय निवासी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन शिकायतों के बाद भी लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। स्थानीय राजकुमार ने बताया कि कूड़े के ढेर को समाप्त करने के लिए निगम को ई-मेल के माध्यम से शिकायत की गई थी, लेकिन निगम अधिकारियों ने अन्य जगह की फोटो लगाकर शिकायत को बंद कर दिया। आरोप है कि इस कूड़े के ढेरों के कारण लोगों को सांस लेना दुभर...