फरीदाबाद, अगस्त 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में करीब एक सप्ताह से रुक-रुक हो रही बारिश के दुष्प्रभाव दिखाई देने लगे हैं। सेक्टर-55 स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के कार्यालय की छत का प्लास्टर गिर गया। यह घटना रविवार रात की है। इस कमरे में प्रधानाचार्य के अलावा अध्यापक भी बैठते हैं। प्रधानाचार्य ने लोक निर्माण विभाग को भवन के निरीक्षण के लिए पत्र लिखा है। बता दें कि राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दो शिफ्ट में चलाया रहा है। पहली से पांचवीं में 259 और छठी से 12वीं 854 पढ़ाई करते हैं। बता दें कि इस स्कूल का निर्माण कार्य वर्ष 1999 में शुरू हुआ था। किन्हीं कारणों से काम बार-बार रुक जाता था। इसके चलते भवन निर्माण में काफी समय लगा था। वर्ष 2001 में निर्माण पूरा हुआ था। उस सम...