गुड़गांव, फरवरी 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण सेक्टर-55 के लोग बीते दस दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। सेक्टर में पंप मोटर जलने के कारण घरों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसके अलावा अगर एकत्रित किए गए पानी से अगर आपूर्ति की जाती है तो वह पानी लीकेज में व्यर्थ बह जाता है। स्थानीय निवासी लगातार दस दिन से निगम अधिकारियों को शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी निगम की तरफ से जली हुई मोटर को नहीं बदला गया है। अधिकारियों की इस लापरवाही के कारण सेक्टर के लोगों को महंगे दामों में टैंकरों से पानी खरीदकर काम चलाना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी विनिता सिन्हा ने बताया कि उनके सेक्टर में बीते सप्ताह शुक्रवार को पानी आपूर्ति के लिए लगी पंप मोटर जल गई थी। इसको लेकर निगम की तरफ से जोन अनुसार बनाए ग...