फरीदाबाद, मई 20 -- बल्लभगढ। फरीदाबाद के सेक्टर-55 में स्थित पॉलीक्लीनिक की हालत खराब है। आलम यह है कि बिल्डिंग की दीवारें टूटी हैं, शीशे टूटे हैं और परिसर में जानवर घूमते नजर आते हैं। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से यह हालत हुई है। इससे मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है। सीएमओ ने मामले की जांच करवाने का दावा किया है। करोड़ों रुपये की लागत से बनी इमारत फरीदाबाद के सेक्टर-55 में करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से पॉलीक्लीनिक (छोटा अस्पताल) की बिल्डिंग बनी थी। यह पॉलीक्लीनिक वर्ष 2021 में शुरू हुआ था, लेकिन शुरू होने के बाद भी इसे ठीक से संभाला नहीं गया। अब यह जर्जर हो रही है। बिल्डिंग परिसर में पशु बैठे देखे जा सकते हैं। अस्पताल में पशुओं की गन्दगी पड़ी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार ने करोड़ों रुपये ...