गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम। सेक्टर 52 में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी नंबर 14 से लेकर 20 तक सीवर जाम की समस्या है। पिछले 10 दिन से सड़क पर सीवर का पानी भरा हुआ है। मंगलवार को पैक ओल्ड स्टूडेंट्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन नामक सोसाइटी की तरफ से गुरुग्राम नगर निगम में शिकायत दी गई है। उनसे आग्रह किया है कि सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। ऐसे में इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान करवाया जाए।ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी नंबर 20 के आरडब्ल्यूए प्रधान एससी गुप्ता के मुताबिक ग्रुप हाउसिंग नंबर 14 से लेकर 20 तक सीवर जाम की समस्या बनी हुई है। पिछले 10 दिन से सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है। पिछले साल पांच मई को शिकायत दी गई थी। दो महीने तक लगातार शिकायत करने के बाद सीवर लाइन की सफाई हुई थी। कनिष्ठ अभियंता और उपमंडल अभियंता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीवर लाइन क्ष...