फरीदाबाद, जुलाई 9 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन सेक्टर-52 के पार्क का जीर्णोद्धार करेगा। यहां चाहरदीवारी बनाने से लेकर ट्रैक की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए निगम प्रशासन ने बजट की मंजूरी दे दी है। इस माह के अंत तक पार्क की मरम्मत का कार्य शुरू हो जाएगा। सेक्टर-52 के पार्क की हालत लंबे समय से खराब है। यहां चाहरदीवारी की हालत ठीक न होने के साथ-साथ यहां हरी-भरी घास भी नहीं है। पार्क के अंदर ही डिस्पोजल भी बना हुआ है। यहां के लोग पिछले लंबे समय से इस पार्क की हालत को सुधारने के लिए मांग कर रहे थे। लोगों से शिकायत मिलने के बाद नगर निगम प्रशासन ने इस पार्क के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना तैयार की है। इस पार्क के लिए 29 लाख 72 हजार रुपये का बजट मंजूर किया गया है। इससे यहां पार्क की चाहरदीवारी के साथ-साथ ट्रैक, घास, बैंच की व्यवस्था क...