नोएडा, जून 1 -- नोएडा। सेक्टर-51 के सीडीईएफ ब्लॉक के आरडब्ल्यूए चुनाव में विपक्ष में किसी उम्मीदवार के नहीं आने पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। आरडब्ल्यूए चुनाव अधिाकरी अतुल मित्तल ने निर्विरोध प्रत्याशियों की घोषणा की। आरडब्ल्यूए चुनाव में 17 पदों के लिए 16 प्रत्याशियों ने ही नामांकन किया। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल प्रकाश रन्होत्रा, उपाध्यक्ष पवन शर्मा, महासचिव संजीव कुमार और कोषाध्यक्ष एमजी अग्रवाल को निर्विरोध घोषित किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डीडीआरडब्ल्यूए के अध्यक्ष ठाकुर एनपी सिंह, एमएसएमई के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा, अनिल खन्ना, अनिल सिंह, सुधीर उप्पल, एके दुबे आदि ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...