नोएडा, जुलाई 25 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-50 ओवरसीज अपार्टमेंट के सामने शुक्रवार को सड़क धंस गई। नोएडा प्राधिकरण ने इस सड़क को ठीक करने का काम शुरू करा दिया है। सेक्टर-50 में ओवरसीज अपार्टमेंट के सामने सड़क धंसने से एक गड्ढा हो गया। इस दौरान यहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क धंसने का पता चलने पर सेक्टर के लोगों ने संबंधित स्थान पर वाहनों का आवागमन रुकवाया। कोई वाहन चालक यहां हादसे का शिकार न हो जाए, इसके लिए संबंधित स्थान पर अलर्ट के लिए झंडा लगा दिया। खास बात यह है कि पिछले महीने ही सेक्टर-50 में सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया था। इसके बाद सेक्टर-100 में पाथवेज स्कूल के पास भी गहरा गड्ढा हो गया था। इन दोनों जगह सीवर और पानी की लाइन लीक होने से सड़क धंसी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...