बोकारो, जुलाई 21 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीएसएल नगर प्रशासन की ओर से सेक्टर 5 हटिया की साफ सफाई का काम सोनी इंटरप्राइजेज कंपनी को दिया गया है। यह हटिया बैंक कॉलोनी व अफसर कॉलोनी के बीच स्थित है। हटिया की साफ सफाई व सुरक्षा व यातायात की सुविधा देकर बाजार को तीन दिन सोमवार, बुधवार व शनिवार को लगेगा। सभी दुकानदारों की सहमति से पूरी व्यवस्था के साथ चलाने का निर्णय लिया गया। उसमें कंपनी भी सहमति जताई। लेकिन कुछ दुकानदार जो प्रतिदिन दुकान को लगाकर विधि व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हुए हैं। यह मात्र 10 से 15 लोग हैं जो बीएसएल की व्यवस्थित आवंटित प्लॉट कब्जा किए हुए है। इसमें कुछ फल व सब्जी विक्रेता हैं जो बाजार की व्यवस्था को बिगाड़ने में लगे हुए हैं। इसके कारण कंपनी को काम करने में काफी असुविधा हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...