गुड़गांव, दिसम्बर 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने रविवार को सेक्टर-48 में नगर निगम गुरुग्राम की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को सुविधाएं पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी है। सड़क, गलियों और सीवर जैसी आधारभूत संरचना को मजबूत करना बहुत जरूरी है। शुभारंभ किए गए कार्यों में नगर निगम गुरुग्राम ने सेक्टर-34 में सीवर लाइन बिछाने की एक परियोजना शामिल है। कार्यक्रम के दौरान एल्डीको मेंशन सोसाइटी में सड़क निर्माण तथा वार्ड-16 के ग्रामीण क्षेत्र, गांव फाजिलपुर में विभिन्न गलियों के निर्माण और सुधार कार्यों का शुभारंभ किया गया, जो ग्रामीण अधोसंरचना को मजबूत करेंगे। मंत्री ने बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका उद्दे...