गुड़गांव, अप्रैल 29 -- गुरुग्राम। सुभाष चौक के समीप सेक्टर-48 में ई-बस अड्डा इस साल दिसंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। मौजूदा समय में इस बस अड्डे का करीब 25 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पिछले साल 22 दिसंबर को इस बस अड्डे के निर्माण का ठेका पिरामिड बिल्डर को सौंपा था। इसके निर्माण पर करीब 16.99 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। इस बस अड्डे में बिजली घर भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है, जिसके माध्यम से 100 ई-बस को चार्ज किया जाएगा। जीएमडीए अधिकारियों का दावा है कि अगले तीन से चार महीने के अंदर ई-बस को खड़ा करने के लिए पार्किंग तैयार कर दी जाएगी। इसके तहत तेजी से काम किया जा रहा है। जीएमडीए ने इस साल के अंत तक 400 ई-बस के संचालन का लक्ष्य रखा है। सेक्टर-10 में 100 ई-बस खड़ा करने के लिए बस अड्डे का निर्माण...