गुड़गांव, जुलाई 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम के सेक्टर-46 में एक निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट की मिट्टी ढह जाने से एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस घटना में तीन बच्चे मिट्टी में दब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा शनिवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जहां बेसमेंट की खुदाई और पिलर का निर्माण कार्य चल रहा था। अचानक मिट्टी ढ़ह गई, जिससे वहां खेल रहे मजदूर परिवारों के बच्चे उसकी चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचा। कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी में दबे तीनों बच्चों को बाहर निकाला गया। दुर्भाग्यवश, एक बच्चे ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य बच्चों को घायल अवस्था में सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक बच्चे की पहचान एक वर्षीय अभिषेक निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने मा...