गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर सिटी के पार्कों को और अधिक हरा-भरा बनाने और पौधों की खरीद पर होने वाले लाखों रुपये के खर्च को कम करने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। निगम प्रशासन ने अब सेक्टर-44 में शहर की पांचवीं सरकारी नर्सरी विकसित करने की योजना तैयार की है। इस परियोजना के लिए निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे जल्द ही धरातल पर काम शुरू होने की उम्मीद है। वर्तमान में नगर निगम को शहर के सैकड़ों पार्कों और ग्रीन बेल्ट में पौधारोपण के लिए निजी नर्सरियों और बाहरी विक्रेताओं से पौधे खरीदने पड़ते हैं। इस प्रक्रिया में हर साल निगम के खजाने से लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं। सेक्टर-44 में नई नर्सरी बनने के बाद, निगम अपनी जरूरत के अधिकांश पौधे खुद तैयार कर सकेगा। इससे न के...