नोएडा, जुलाई 12 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-44 में ग्रुप हाउसिंग के एक भूखंड योजना लॉन्च की। यह भूखंड 13 हजार 500 वर्ग मीटर का है। इस भूखंड को पाने के लिए एक अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 21 अगस्त को इस भूखंड के लिए आवेदन करने वाले दावेदारों के बीच ऑनलाइन बोली लगेगी। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी प्राधिकरण की वेबसाइट पर मौजूद है। सेक्टर-44 शहर का सबसे वीवीआईपी सेक्टर है। ग्रुप हाउसिंग का इस सेक्टर का आवंटन रेट 1 लाख 94 हजार 30 रुपये है। आवेदन करने वाले को भूखंड पाने के लिए इस कीमत से अधिक बोली लगानी होगी। इस सेक्टर की आवासीय दर 1 लाख 75 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है। यह सेक्टर-44 नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से लगा हुआ है। यहां से दिल्ली व ग्रेटर नोएडा के किसी भी हिस्से में आसानी ...