गुड़गांव, नवम्बर 5 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गोल्फकोर्स रोड पर स्थित गुरुग्राम के पॉश सेक्टर-43 के हजारों निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से उपेक्षित और बदहाल इस प्राइम सेक्टर की तस्वीर अब पूरी तरह बदलने वाली है। स्थानीय निगम पार्षद विकास यादव के निरंतर प्रयासों के बाद नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने सेक्टर में सात करोड़ से अधिक के व्यापक विकास कार्यों को मंजूरी दी है। निगम ने इन कार्यों को अगले तीन माह में पूरा करने का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जिससे सेक्टर वासियों को सीवर जाम, टूटी सड़कों और मानसून में होने वाले भयावह जलभराव से हमेशा के लिए मुक्ति मिल सके। बता दें कि सेक्टर-43, जो कि गोल्फकोर्स रोड जैसे प्रीमियम इलाके में स्थित है, उसकी आंतरिक सड़कें और बुनियादी ढांचा लंबे समय से खस्ताहाल था। सेक्टर की 18 मीट...