गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-40 के लॉ कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीए एलएलबी (5 वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम) व बीबीए (ऑनर्स विद रिसर्च-4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 मई से शुरू होगी। जिन विद्यार्थियों ने 10 2 उत्तीर्ण की है तथा कानून अथवा प्रबंधन के क्षेत्र में उज्ज्वल करियर की आकांक्षा रखते हैं। वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप डिज़ाइन किए गए बीबीए की 60 सीटें तथा बीए एलएलबी पाठ्यक्रम की 240 सीटों के लिए प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एमडीयू की वेबसाइट से आवेदन कर सकेंगे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के अधीन गुरुग्राम सेक्टर-40 स्थित कॉलेज (एमडीयू-सीपीएएस) है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10 2 के बाद संचालित होने वाले अंडर ग्रेजुएट एवं इंटीग्रेटेड प्रोग्रा...