बोकारो, जून 4 -- नगर के सेक्टर 4 एफ स्थित सूर्य सरोवर समेत अन्य सरोवर की साफ सफाई नहीं होने से पानी गंदा हो गया है। जबकि बीएसएल की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हराओ को लेकर जन-जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला का शुभारंभ सेक्टर-4 स्थित सूर्य मंदिर सरोवर की सफाई व पुनर्जीवन कार्य के साथ किया गया। इस अभियान के दौरान तालाब के किनारों से प्लास्टिक कचरे व अन्य ठोस अपशिष्टों को हटाया गया व सम्पूर्ण क्षेत्र की सफाई की गई। लेकिन इस सूर्य सरोवर के अंदर पानी की साफ सफाई को लेकर बीएसएल प्रबंधन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं इसका उद्देश्य जलाशयों की जलधारण क्षमता को बढ़ाना, भूजल पुनर्भरण को प्रोत्साहित करना व जलीय जीवन के संरक्षण को सुनिश्चित करना है। जिसके कारण सरोवर के अंदर मिट्टी सहित पानी की पूरी तरह से साफ...