गुड़गांव, दिसम्बर 16 -- फरीदाबाद। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-37 के आसपास रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। एनएचएआई ने सेक्टर-37 के पास एक्सप्रेसवे पर फुट ओवरब्रिज (एफओबी) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसका जल्द उद्धाटन कराया जाएगा। इससे रोजाना हजारों लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आने की उम्मीद है। यह एफओबी दिल्ली के सांसद राम सिंह बिधूड़ी की मांग पर बनाया गया है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-37 बदरपुर बॉर्डर के पास दिल्ली-आगरा से जुड़ता है। यहां से रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही होती है। इनमें नौकरीपेशा लोगों की संख्या अधिक होती है। पहले यहां कोई फुट ओवरब्रिज नहीं था। ऐसे में लोग सड़क पार कर एक तरफ से दूसरी तरफ आवाजाही करते थे। वहीं एक्सप्रेसवे पर 100 की गति से वाहन फर्र...