गुड़गांव, जुलाई 16 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम के सेक्टर-37 में मंगलवार रात एक चलती टाटा हैरियर कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि सड़क पर जलभराव (वॉटर लॉगिंग) था, जिसका उपयोग करके कार चालक और स्थानीय लोगों ने महज 15-20 मिनट में आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना रात करीब दस बजे सेक्टर-37सी के पास नारायणा स्कूल के सामने हुई। एसआरएस इंडस्ट्रीज के मालिक राजेंद्र कुमार अपनी टाटा हैरियर कार चला रहे थे तभी उनके वाहन के इंजन में अचानक आग लग गई। राजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने जैसे ही कार रोकी, उन्हें लगा कि कार बहुत ज्यादा गर्म हो रही है। इसके तुरंत बाद ही आग लग गई। आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया, लेकिन सड़क पर भरे बारिश के पानी ने स्थिति को संभालने में मदद की। कार चालक राजेंद्र कुमार ने तत्...