गुड़गांव, अगस्त 8 -- गुरुग्राम। सेक्टर-36ए में 145 एकड़ जमीन पर ट्रांसपोर्ट जोन बनाने की मंजूरी नहीं मिली। हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) की ओर से जोन बनाने की रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को भेजी है। लेकिन मुख्यालय से ट्रांसपोर्ट जोन का लेआउट प्लान की मंजूरी नहीं मिली। जिससे अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्माण समेत अन्य परियोजनाएं अटकी पड़ी है। एचएसआईआईडीसी ने अंतिम योजना या भूमि सीमांकन पर स्पष्टता के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय को रिपोर्ट भेजा है। लेआउट को अंतिम रूप देने के लिए एचएसआईआईडीसी मुख्यालय से मंजूरी का इंतजार किया जाएगा। एचएसआईआईडीसी के उप महाप्रबंधक अरुण कुमार गर्ग ने बताया कि सेक्टर 36ए में 15 एकड़ जमीन राज्य परिवहन विभाग को हस्तांतरित करने की अनुमति नहीं मिली है। मुख्यालय को लिखित रूप से अनुरोध किया गय...