फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-31 स्थित शॉपिंग सेंटर बने में ट्यूबवेल को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। तीन माह में काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। सेक्टर-31 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से शॉपिंग सेंटर को बनाया गया था। जिसमें शिक्षण संस्थान के साथ, नर्सिंग हॉम और 30 से अधिक दुकाने हैं। दुकाने अलॉट करने से पहले एचएसवीपी की ओर से मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने पर पर काम किया जा रहा है। सीवर, सड़क और पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। जहां ट्यूबवेल लगा है जहां कुछ दुकाने अलॉट की गई हैं। ट्यूबवेल के कारण न केवल मार्केट में वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही बाधित हो रही थी, बल्कि व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय दुक...