फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- फरीदाबाद। सेक्टर-31 में जल्द ही एक नया शॉपिंग सेंटर बनाया जाएगा। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रस्तावित मार्केट स्पेस के विकास में आ रहे ट्यूबवेल स्थानांतरण का अलग सप्ताह शुरू कर दिया जाएगा, जिससे निर्माण के दौरान काम में कोई बाधा नहीं आए। सेक्टर-31 में एचएसवीपी की करीब डेढ एकड़ जमीन खाली पड़ी है। यहां अभी एक मॉल बना हुआ है लेकिन वह प्राइवेट है। लोगों को सरकारी स्तर शॉपिंग सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एचएसवीपी ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी है। सेक्टर-31 में जिस स्थान पर नया शॉपिंग सेंटर विकसित किया जाना है, वहां बीच में एक ट्यूबवेल स्थित है। यह ट्यूबवेल मार्केट स्पेस के लेआउट में बाधा बन रहा है। ऐसे में इसे वहां से हटाना और दूसरी जगह स्...