फरीदाबाद, जुलाई 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-31 स्थित टाउन पार्क में सैन सपाटे के लिए आने वाले लोगों के लिए राहत खबर है। पार्क में जल्द नए बेंचें लगाई जाएंगी, जिससे पार्क में घूमने या व्यायाम करने के बाद लोगों को आराम से बैठने की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इसे लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस काम को दो माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सेक्टर-31 स्थित टाउन पार्क क्षेत्र का सबसे बड़ा पार्क है, जिसमें बेंचों की संख्या बेहद कम है। सुबह-शाम सैकड़ों की संख्या में लोग पार्क में मॉर्निंग वॉक, योग और व्यायाम के लिए आते हैं, लेकिन थकान के बाद बैठने के लिए उन्हें या तो दीवारों का सहारा लेना पड़ता है या घास पर बैठना पड़ता है, जिससे स्वास्थ्य और सफाई दोनों पर असर पड़ता है। जिसे देखने को एचएस...