नोएडा, मई 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर 3 में शनिवार सुबह पाइपलाइन फटने के कारण सड़क पर भारी जल भराव हो गया, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। साथ ही, पानी के प्रेशर के कारण सड़क भी धंस गई। सेक्टर में रहने वाली नीलम यादव ने बताया कि सेक्टर के डी ब्लॉक में शनिवार सुबह को अचानक प्राधिकरण की पानी की पाइपलाइन फट गई, जिसके कारण सड़क पर जल भराव शुरू हो गया। थोड़ी देर बाद सड़क पर घुटनों से ऊपर तक का पानी भर गया, जिससे के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हुई। वहीं, पानी का प्रेशर अधिक होने के कारण सड़क में काफी गहरा गड्ढा भी हो गया। सुबह सभी लोग अपने काम के लिए निकलते हैं। सेक्टर से बाहर निकलने का रास्ता भी यही से होते हुए जाता है। आसपास के कई घर भी बने हुए हैं। जब दो पहिया वाहन चालक अपने वाहनों को ले...