बोकारो, नवम्बर 28 -- बीएकेएस अध्यक्ष हरिओम ने बताया कि आरटीआई के माध्यम से बोकारो इस्पात प्रबंधन ने सेक्टर तीन क्लब के बारे में जो जानकारी दी है। उससे उक्त क्लब को लेकर कई प्रकार के सवाल उठने लगे है। उन्होंने कहा गैर कार्यपालक कर्मचारियों के लिए बने सेक्टर 3 क्लब के लिए निर्मित दो वुडन बैडमिंटन कोर्ट के निर्माण में 1 करोड़ 17 लाख 61 हजार 42 रुपया खर्च किया गया है । परंतु क्लब न तो अभी तक चालु हुआ है और न ही कर्मचारी सदस्य बने है। जबकि इतने भारी रकम खर्च के बाद वह क्लब बोकारो का सबसे बेहतर क्लब हो सकता था। उन्होंने कहा क्लब में न तो बैठने के लिए टेबल कुर्सी है न ही इंडोर गेम की समुचित व्यवस्था ही की गई है। बाहर का लॉन की चाहारदिवारी भी कम ऊंचाई की है। जिसके ग्राउण्ड में मिट्टी भरा हुआ है। कहा क्लब मे कैंटीन की व्यवस्था भी नहीं हुई है साथ ही...