गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-29 में कन्वेंशन सेंटर के निर्माण के लिए जमीन का चयन कर लिया है। इसके निर्माण को लेकर सलाहकार नियुक्त करने के लिए टेंडर दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। अगले 10 से 15 दिन के अंदर सलाहकार नियुक्त करने के लिए टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में मिलेनियम सिटी में कोई बड़ा कन्वेंशन सेंटर नहीं है। ऐसे में बड़े समारोह के आयोजन के लिए निजी स्थलों का चयन करना पड़ता है। 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी के लिए भी सेक्टर-83 स्थित होटल हयात रिजेंसी का चयन करना पड़ा। सेक्टर-44 में एपी सेंटर है, जहां पर करीब चार सौ लोगों के समारोह तक का आयोजन करने की सुविधा है। इसके चलते बड़े समारोह का आयोजन इसमें नहीं किया जा सकता है। मु...