गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने सेक्टर-29 की सड़कों को गड्ढामुक्त करने की तैयारी कर ली है। इसके ऊपर करीब 10 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक कंपनी को टेंडर आवंटित कर दिया गया है। सड़कों के साथ फुटपाथ नए सिरे से बनाए जाएंगे। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर विकसित सेक्टर-29 करीब 250 एकड़ में फैला हुआ है। सड़कों की लंबाई करीब सात किलोमीटर है। इस सेक्टर में रेस्तरां, होटल, मार्केट और व्यावसायिक इमारत हैं। पिछले कई साल से सड़कों की मरम्मत नहीं हुई थी। इस वजह से कई सड़कों की हालत बदतर हो चुकी थी। वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक डॉ. चंद्रशेखर खरे ने इस सेक्टर की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेश जारी किए थे। इस दिशा में एचएसवीपी के स्थानीय अधिकारियों ने काम शुरू कर द...