फरीदाबाद, अक्टूबर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-28 स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को अब खुले आसमान के नीचे पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने स्कूल में चार नए कमरे बनाने का टेंडर जारी किया है। इसके अलावा फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी की प्रयोगशालाएं भी बनाई जाएंगी। इसके लिए 5743421 रुपये खर्च किए जाएंगे। सेक्टर-28 स्थित सरकारी स्कूल में दो हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। इनके बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इसके चलते कुछ कक्षाओं को बरामदों में चलाया जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। स्कूल में चार नए कमरे बनाए जाएंगे। स्कूल बनने से छात्रों को शिक्षा का बेहतर माहौल भी मिलेगा। खुले में कक्षाएं लगने से छात्रों को पढ़ाई का माहौल नहीं मिलता। बता दें कि सेक्टर-28 के स...