नोएडा, अक्टूबर 17 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-28 स्थित मेडिकल डिवाइस पार्क में चार मंजिला फ्लैटेड फैक्टरी बनेगी, इसके लिए अभिलाषा एंटरप्राइजेज कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगले 15 दिनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसमें कुल 114.93 करोड़ खर्च आएगा। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-28 में 350 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क विकसित हो रहा हैं। अब जल्द ही यमुना सिटी की पहली फ्लैटेड फैक्टरी भी बनने जा रही है। इसे कुल 20160 वर्गमीटर क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा। चार मंजिला फैक्टरी का फ्लोर एरिया रेशा (एफएआर) 1.4 और ग्राउंउ कवरेज 35 प्रतिशत तय की गई है। यहां तीन प्रकार की फैक्टरी लगाई जाएगी। इसके अलावा 60 वर्गमीटर में रिटेल शॉप भी होगी। फ्लैटेड फैक्टरी के लिए ईपीसी कांट्रेक्ट के तहत 175.32 करोड़ का टेंडर जारी किय...